EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

शिक्षा, स्वास्थ्य व पलायन पर रहेगा विशेष फोकस: भटरई

08:00 PM Sep 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ बागेश्वर में नवागंतुक जिलाधिकारी ने लिय चार्ज
✍️ ग्राम स्तर तक अफसरों की जिम्मेदारी होगी तय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के नये जिलाधिकारी आशीष भटगई ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यहां पहुंचकर उन्होंने कोषागार के डबल लॉक का निरीक्षण कर चार्ज लिया। वर्ष 2017 बैच के आईएएस श्री भटगई ​​को पहली बार जिलाधिकारी बनाया गया है।

Advertisement

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व पलायन रोकना उनकी प्राथमिकता में है। जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए समय—समय पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए ग्राम स्तर तक अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उनका लक्ष्य जीरो पेंडेंसी की है। लंबित योजनाओं की नियमित मोनिटरिंग कर उसे शीघ्र पूरा करने का प्रयास होगा। बाल स्वास्थ्य व महिला चिकित्सा पर विशेष फोकस किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आपदा से संवेदनशील इस जिले में विकास योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को मिले इस दिशा में कार्य किया जाएगा। खनन मानकों के अनुरूप नही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को सुनने के लिए तहसील दिवस, ग्रामीण प्रवास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में पहली बार दायित्व मिला है इससे पहले सीडीओ पौड़ी टिहरी व उधम सिंह नगर, अपर जिलाधिकारी चमोली व उधमसिंह नगर के साथ निदेशक समाज कल्याण निदेशन पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय के रूप में कार्यों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News