For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

विश्वकप क्रिकेट फाइनल मैच के लिए आज शाम नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलेगी

11:58 AM Nov 18, 2023 IST | CNE DESK
विश्वकप क्रिकेट फाइनल मैच के लिए आज शाम नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलेगी
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद में रविवार को विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच को देखने के लिए लोगों की भारी मांग को देखते हुए नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Advertisement

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने यहां बताया कि विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए भारी भीड़ है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस कारण से हवाई जहाजों के किराए भी 20,000 से 40,000 रुपये तक पहुंच गये हैं। रेलवे ने इसे देखते हुए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं और सीटों के किराये सर्ज एयर फेयर की तुलना में कई गुना कम हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली और साबरमती (अहमदाबाद) के बीच आने जाने का स्लीपर श्रेणी का किराया 620 रुपये, एसी-3 इकोनॉमी का 1525 रुपये, एसी-3 का 1665 रुपये, एसी-2 का 2245 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3490 रुपये रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह नई दिल्ली-साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन (02265/02266) आज शाम पांच बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और कल सुबह 7:15 बजे साबरमती पहुंचेगी। फिर मैच खत्म होने के बाद मध्य रात्रि पश्चात 2:30 बजे साबरमती से ट्रेन चलेगी और शाम सात बजे नई दिल्ली लौटेगी।

Advertisement

Advertisement