EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: लुईस ब्रेल पर आधारित भाषण प्रतियोगिता कल

04:02 PM Dec 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की अल्मोड़ा उप शाखा द्वारा 19 दिसम्बर 2024 यानी कल 'ब्रेल लिपि के जनक लुईस ब्रेल का दिव्यांगों के जीवन पर प्रभाव' विषयक भाषण प्रतियोगिता होगी। जूनियर वर्ग में आठवीं कक्षा तक के बच्चे और सीनियर वर्ग में आठवीं से उपर की कक्षा के बच्चे शिरकत करेंगे। भाषण प्रतियोगिता पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा के सभागार में होगी।

Advertisement

यह जानकारी देते हुए दृष्टिहीन संघ के चंद्रमणि भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्वाह्न 11 बजे से आरम्भ होगी। मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल होंगे। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायकों में पुष्पा कैड़ा, शंकरदत्त भट्ट, मोहन गोस्वामी शामिल होंगे। उन्होंने दृष्टि दिव्यांगों के प्रति लगाव रखने वाले सभी छात्र—छात्राओं से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दोनों वर्गों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ नगद धनराशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी। जिसका वितरण ब्रेल जयंती पर 4 जनवरी 25 को होगा।

Advertisement

Related News