अल्मोड़ा: गुणवत्ता के साथ कार्यों में लाएं तेजी—प्रो. सतपाल
03:35 PM Apr 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
✍🏻 कुलपति ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने आज विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन व कुलपति आवास का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को निर्माण में तेजी लाने व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था ब्रीडकुल के एई रवींद्र नितवाल ने कुलपति को निर्माण संबंधी जानकारियां दीं। इस अवसर पर उनके साथ विश्वविद्यालय के प्रकाश सती, जेई कमलेश नेगी उपस्थित रहे।