EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: खनन न्यास फाउंडेशन से रखे जाएंगे प्रवक्ता, एलटी व प्राथमिक शिक्षक

08:36 PM Nov 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी की नई पहल
✍️ जनपदभर में चालू वित्तीय वर्ष में रखे जाएंगे 316 शिक्षक

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में शिक्षकों की कमी को दूर करने और शिक्षण कार्य को सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने नई पहल शुरु की है। उन्होंने जिला खनन न्याय फाउंडेशन से चालू वित्तीय वर्ष के लिए 01.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस धनराशि से विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा रखे जाने वाले प्रवक्ताओं, एलटी शिक्षकों व प्राइमरी शिक्षकों को वेतन मिलेगा। ऐसा प्रस्ताव फाउंडेशन की बैठक में पास हो चुका है।​ जिसके तहत जिले में 316 शिक्षक रखे जाएंगे।

Advertisement

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनन न्यास फाउंडेशन की बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से जनपद के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर चर्चा हुई और खनन न्यास से स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की अस्थाई व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था को चालू वित्तीय वर्ष से ही लागू करने करना प्रस्तावित किया गया। व्यवस्था के अंतर्गत जिन स्कूलों में प्रवक्ता एवं एलटी के पद रिक्त हैं, वहां शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को खनन न्यास से धनराशि दी जाएगी। विद्यालय प्रबंधन समिति अपने स्तर पर प्रवक्ता को 14 हजार रुपये, एलटी को 12 हजार रुपये तथा प्राथमिक शिक्षक को 9 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत 220 प्रवक्ता एवं 96 एलटी शिक्षकों समेत कुल 316 शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में इस व्यवस्था के लिए लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहुत से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है। इस व्यवस्था का उद्देश्य है कि अस्थाई तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर इसका सकारात्मक प्रभाव हो। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के इस अभिनव प्रस्ताव पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के लिए भी विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत हुई, साथ ही जिला पंचायत के लिए कूड़ा उठान के लिए भी न्यास से धनराशि स्वीकृत की गई। बैठक मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, जिला खनिज एवं भूतत्व अधिकारी राहुल रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News