For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम, साढ़े चार से अधिक प्रतिभागी

06:16 PM Nov 18, 2023 IST | CNE DESK
बागेश्वर  खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम  साढ़े चार से अधिक प्रतिभागी
Advertisement

👉🏻 विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ का डिग्री कालेज मैदान पर रंगारंग आगाज हो गया है। ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी ने शुभारंभ किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ आयोजित हो रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल के दौरान अनुशासन बनाए रखने को कहा।

Advertisement

विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर में विजेता प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। खेल प्रतियोगिताएं तीन वर्ग अंडर 14,17 और 19 में हो रही है। 16 न्याय पंचायतों के 480 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। शनिवार को आयोजित 100 मीटर 200, 400, 800,1500, तीन हजार और पांच मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी, भाला फेंक, वालीबाल और रिले दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

पहले दिन अंडर 14 वर्ग की प्रतियोगिता के बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में मयंक सिंह प्रथम, आशु कुमार द्वितीय और कृष्णा धपोला तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कोमल प्रथम, सपना द्वितीय और भावना उप्रेती तृतीय रही। बालिका वर्ग के गोला फेंक में ऊषा कोरंगा ने जीती, प्रेमा आर्या, हितांशी परिहार क्रमश: रहीं। लंबी कूद में प्रियंका, चंद्रा खेतवाल, रोशनी आर्या अव्वल रहीं। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, गणेश धपोला, अजय चंदोला, सुमित खेतवाल, गोविंद मटियानी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement