Sports News : टूर्नामेंट में शटलर चिराग सेन ने जीते 02 स्वर्ण पदक
📌 ओमान ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट
सीएनई रिपोर्टर। OMAN GRAND PRIX BADMINTON TOURNAMENT : ओमान में आयोजित ओमान ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में चिराग सेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकल व मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
चिराग सेन का भारत के ही सिद्धार्थ से मुकाबला
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पुरुष एकल में अल्मोड़ा के चिराग सेन ने भारत के ही सिद्धार्थ प्रताप सिंह को सीधे सेटों में 21-17 व 21-18 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
मिश्रित युगल के फाइनल में चिराग व जनानी की जोड़ी ने इंडोनेशिया की जोड़ी विल्दान व मेलानी को आसानी से 21-9 व 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर खिताब अपने नाम कर लिया।
चिराग सेन व ध्रुव रावत ने पुरुष युगल में भी सेमी फाइनल तक का सफ़र तय किया। ध्रुव रावत ने मिश्रित युगल में अपनी जोड़ीदार ईरान की डेलराम के साथ सेमी फाइनल में स्थान बनाया था। जहां उनको इंडोनेशिया की जोड़ी कुश्वान्तो व पॉल की जोड़ी से 18-21 व 16-21 से हार का शामना करना पड़ा।
चिराग सेन व ध्रुव रावत के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़िओं व खेल प्रेमिओं तथा गृह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत। समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, लेखा परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, हेम पाण्डेय, राजू तिवारी, एएस रजवार, जग्गू वर्मा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, जिला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल आदि ने चिराग सेन व ध्रुव रावत तथा उनके कोच डीके सेन को बधाई दी है।