अल्मोड़ा: पालाग्रस्त सड़कों पर चूने का छिड़काव, ताकि दुर्घटनाएं रुकें
✍️ जिलाधिकारी के निर्देश पर अमल शुरु, कई सड़कों को डाला चूना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शीतकाल के चलते पहाड़ की सड़कों पर पाला पसर रहा है, जिसमें फिसलन से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने लोनिवि के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि सड़कों में जहां भी पाला पड़ने की संभावना है, वहां नियमित रुप से चूने का छिड़काव किया जाए, ताकि फिसलन से बचाव हो सके।
दरअसल, पाला पड़ने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका के मद्देनजर ऐसे निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के कतिपय मोटरमार्ग पालाग्रस्त क्षेत्रों में आते हैं। कई बार पालग्रस्त क्षेत्रों में वाहनों के फिसलने से दुर्घटना हो जाती है। ऐसे में दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि ऐसी सड़कों पर नियमित रूप से चूना आदि का छिड़काव किया जाए, जिससे वाहनों के फिसलने की घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शीतकाल में ऐसी सभी सड़कों में चूना छिड़काव की कार्यवाही नियमित करें। डीएम के इस निर्देश पर अमल भी शुरु हो गया है। पालाग्रस्त मार्गों में चूना छिड़काव की कार्यवाही लगातार की जा रही है। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा विभोर गुप्ता ने बताया कि पालग्रस्त क्षेत्रों में चूना छिड़काव की कार्यवाही लगातार की जा रही है।