EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

SSP देवेंद्र पिंचा ने थपथपाई पीठ, गदगद मताहत, राजेश भट्ट मैन ऑफ द मंथ

06:07 PM Jan 12, 2024 IST | CNE DESK
SSP देवेंद्र पिंचा ने थपथपाई पीठ, गदगद मताहत, राजेश भट्ट मैन ऑफ द मंथ
Advertisement

📌 क्राइम मिटिंग व सम्मेलन में 11 अधिकारी व कार्मिक सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा SSP देवेन्द्र पींचा (SSP IPS Devendra Pincha) की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी व पुलिस कर्मचारी सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें जनपद अंतर्गत कानून—व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले 11 अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया। साथ्ज्ञ ही एसओजी अल्मोड़ा के कांस्टेबल राजेश भट्ट को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया गया।

SSP देवेन्द्र पींचा

एसएसपी अल्मोड़ा Devendra Pincha ने पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित गोष्ठी में विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों से आए अधिकारियों व कार्मिकों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। उन्होंने टीम भावना से काम करने पर विशेष जोर दिया।

Advertisement

क्राइम मीटिंग में समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही लंबित आनलाईन व ऑफलाइन शिकायतों का निस्तारण। समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल व ढाबा, होमस्टे, स्पा सेंटर आदि की औचक चेकिंग, महिला अपराधों की रोकथाम आदि के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत SSP देवेंद्र पिंचा ने सभी थानाध्यक्षों को असमाजिक तत्वों की निगरानी करने व शांति—व्यवस्था बनाये रखने को कहा। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोड, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए।

Advertisement

मैन ऑफ द मंथ राजेश भट्ट पुरस्कृत

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले एसओजी अल्मोड़ा में नियुक्त कांस्टेबल राजेश भट्ट को पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया। साथ ही एसएसपी अल्मोड़ा ने विगत माह दिसंबर में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क करने वाले 11 अधिकारीव कर्मचारी गणों को उनके कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

यह अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित -

इस मौके पर सीएफओ नरेन्द्र कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव सहित जनपद के सभी थाना, एसओजी एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Advertisement

Related News