EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

SSP Nainital ने जीत लिया दिल....पहली बार बदला गया होली मिलन का तरीका

12:53 PM Mar 26, 2024 IST | CNE DESK
SSP Nainital ने जीत लिया दिल....पहली बार बदला गया होली मिलन का तरीका
Advertisement
निभाई परिवार के मुखिया की भूमिका

कप्तान खुद पहुंचे ड्यूटी पॉइंट में खड़े जवानों के पास

लंच पैकेट, रंग, मिठाई के साथ की हौसला अफजाई

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Nainital) ने होली के मौके पर न केवल पुलिस महकमे, बल्कि आम जनता का भी दिल जीत लिया। उन्होंने इस बार होली की एक नई परंपरा की शुरूआत की। पहले जवान उन्हें शुभकामना देने पहुंचा करते थे, लेकिन इस बार तो वह मिठाई, लंच पैकेट व अबीर—गुलाल के साथ खुद जवानों के ड्यूटी प्वाइंट में पहुंचे।

Advertisement

 

Advertisement

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

ज्ञातव्य हो कि होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पर शहर सहित जनपद भर में पुलिस तैनात की गई थी। शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई। इस दौरान एसएसपी नैनीताल ने होली पर्व पर घर-परिवार से दूर रह कर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच एकाएक पहुंचकर और उन्हें लंच पैकेट, पकवान के साथ मिठाई से मुंह मीठा कराया।

Advertisement

SSP Nainital ने जीत लिया दिल....पहली बार बदला गया होली मिलन का तरीका

कप्तान को संग पा खिल उठे जवानों के चेहरे

जनपद पुलिस मुखिया SSP Nainital को अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अचानक देखकर जवानों के चेहरे पर अलग सी रौनक देखने को मिली। सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली गई। एसएसपी ने जवानों को रंग लगाकर, मिठाई खिलाकर, गले लगाकर सभी का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने भीमताल तिराहा, कोल्टेक्स, नरीमन तिराहा, खेड़ा, बनभूलपुरा, मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, मुखानी चौराहा, सेंटर हॉस्पिटल, ऊंचापुल, कठघरिया, लामाचौड़, आम्रपाली इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर लगे सभी महिला एवम अन्यपुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया गया। सभी कर्मियों ने भी मुस्कुराते हुए एसएसपी नैनीताल को बधाई दी।

इस दौरान श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री प्रमोद पाठक पीआरओ समेत संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। ड्यूटी के उपरांत एसएसपी समेत पुलिस कर्मियों ने हल्द्वानी में हर्ष उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया, सभी ने एक दूसरे को रंग लगा गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।

Advertisement

Tags :
Haldwani PoliceNainital PolicePolice HoliSSP Nainital Prahlad Narayan MeenaSSP Prahlad Narayan Meena celebrated Holi with police personneluttarakhand policeउत्तराखंड पुलिसएसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणाएसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस कर्मियों के साथ मनाई होलीनैनीताल पुलिसपुलिस की होलीहल्द्वानी पुलिस

Related News