अंतरराष्ट्रीय रंगोत्सव प्रतियोगिता सेंट जोसेफ के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय स्तर रंगोत्सव प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल (St. Joseph's school Bageshwar) के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 26 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तर पर द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
सोमवार को स्कूल परिसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर अंजली डयारकोटी द्वितीय तथा ईशिता तिरुवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया।
इसी के साथ ही सिल्वर जोन इंटरनेशल ओलंपियाड में विद्यालय के 20 विद्यार्थियों अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें भी सम्मानित किया गया। कक्षा सात की छात्रा दिव्यां जोशी ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छह विद्यार्थियों को गोल्ड, सात ने सिल्वर तथा छह ने ब्रांज मेडल प्रदान किए गए।
फादर विजय टेलिस ने किया उत्साहवर्धन
प्रधानाचार्य फादर विजय टेलिस ने सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का बौद्धिक विकास भी होना जरूरी है।