EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रानीखेत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

04:04 PM Nov 09, 2024 IST | Deepak Manral
रानीखेत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
Advertisement

श्रमदान, विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सीएनई रिपोर्टर रानीखेत

Advertisement

रानीखेत। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर रानीखेत महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम हुए। एनएसएस प्रकोष्ठ के छात्र—छात्राओं द्वारा श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Advertisement

स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मरचुला अल्मोड़ा में बस दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति, समाज, खानपान, वेशभूषा एवं उत्तराखंड प्रदेश के समक्ष पलायन एवं बेरोजगारी संबंधित समस्याओं एवं उनके समाधान पर कविता, गीत एवं भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

उक्त स्थापना दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने उत्तराखंड की संस्कृति एवं समाज की प्रगति एवं विकास हेतु शिक्षा एवं सांस्कृतिक नैतिकता के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में डॉ. निर्मला जोशी विभाग प्रभारी हिंदी विभाग ने अपनी कविता के माध्यम से उत्तराखंड के सभी जिलों की विशेषताओं उनके संस्कृति एवं सभ्यता को प्रस्तुत किया।

Advertisement

इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से डॉ. बरखा रौतेला, इतिहास विभाग से डॉ. दीपा पांडे, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. पारुल भारद्वाज, अंग्रेजी विभाग से डॉ. निधि पांडेय, रसायन विज्ञान से डॉ. प्रसून जोशी, इतिहास विभाग से डॉ. महिराज मेहरा, समाज शास्त्र विभाग से डॉ. सत्यामित्र, वनस्पति विभाग से प्रो. प्राची जोशी जंतु विज्ञान से डॉ. अपूर्वा जोशी भौतिक विज्ञान से डॉ. किरण पंत एवं अन्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन स्नातक प्रथम सत्र की छात्र पारस अधिकारी द्वारा किया गया।

Advertisement

Related News