अल्मोड़ा में मंदिर से चुराया सामान व नगदी, हल्द्धानी से उड़ा लाया स्कूटी
✍️ गंगनाथ मंदिर एनटीडी में चोरी का खुलासा, 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एनटीडी के समीप गत दिनों मंदिर में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 19 वर्षीय चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से मंदिर से चुराया सामान व नगदी बरामद कर ली है। इसमें एक नया खुलासा ये है कि यह चोर हल्द्धानी से एक स्कूटी भी चुरा लाया है, वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
मामले के मुताबिक 02 जुलाई 2024 को अल्मोड़ा निवासी हेमेन्द्र सिंह मटियानी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी कि एनटीडी स्थित गंगनाथ मंदिर से अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर सामग्री व दानपात्र से नगदी चुरा ली। इस पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 (डी), 331(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरु की। चोर को धर दबोचने के लिए गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी-पतारसी की और मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 19 वर्षीय युवक संतोष धामी पुत्र स्व. मोहन सिंह, निवासी ग्राम गलाती, धारचूला, जिला पिथौरागढ़ को गंगनाथ मंदिर के पास एनटीडी से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का सामान 01 गैस सिलेण्डर, 01 रेगुलेटर, 02 तेल के टिन, व दानपात्र से चुराए 1020 रुपये की नगदी बरामद कर ली।
इसके अतिरिक्त उसके कब्जे से एक स्कूटी होंडा एक्टिवा संख्या यूके 04वाई 7846 भी बरामद की। पूछताछ में पता चला कि वह यह स्कूटी हल्द्धानी से चुराकर लाया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश सिंह परिहार व रमेश सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार व आसिफ हुसैन शामिल रहे।