For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: जिला अस्पताल में अराजक तत्वों का प्रवेश रोकें— आशीष

07:59 PM Oct 26, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  जिला अस्पताल में अराजक तत्वों का प्रवेश रोकें— आशीष
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक में दिए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सीएमएस को निर्देश दिए कि अराजक तत्वों का अस्पताल में प्रवेश रोकें। इसके लिए चिकित्सालय प्रबंधन नियमित मॉनिटरिंग करें और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए प्रत्येक कॉरिडोर में स्थापित करें। हॉस्पिटल मैनेजर की ड्यूटी सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक दिन की फुटेज खंगालें। अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं में और बेहतर सुधार लाने व उसके सुदृढ़ के लिए मैकेनिज्म बनाया जाय।

Advertisement

यह निर्देश उन्होंने जिला कार्यालय में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों व तीमारदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, चिकित्सालय इसका विशेष ध्यान रखे। यदि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं आया तो व्यक्तिगत जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। डीएम ने जिला अस्पताल सहित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई के लिए उचित प्रबंध हो, इसके लिए सभी जगह विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार के दौरान डॉक्टर मरीजों की मनोदशा को भी परखें और मनोविज्ञान के जरिए बेहतर परामर्श दें। तांकि मरीज ठीक और खुश होकर जाएं। जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र संचालित किया गया है, इसका सम्यक रूप में संचालन हो, इसका ध्यान रखा जाय ताकि मरीजों को इसका लाभ मिले। डॉक्टर बाहर की दवा न लिखें।

बैठक में जिला चिकित्सालय में पैथोलोजिकल रिजेन्ट्स एवं एक्स-रे सामग्री के लिए 13 लाख व औषधि सामग्री के लिए 12 लाख रुपये का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा नेत्र विभाग के लिए उपकरण खरीद हेतु चार लाख, 50 हजार, औषधि भंडार हेतु एक कंप्यूटर और प्रिंटर के लिए 60 हजार, रेडियोलॉजी विभाग व डाटा संरक्षित को हार्ड डिस्क के लिए 30 हजार स्वीकृत किए। सर्जरी विभाग के उपकरण हेतु पांच लाख के साथ ही अटल आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सालय को अर्जित क्लेम धनराशि, जिसका 50 प्रतिशत आयुष्मान उत्तराखंड के समिति के खाते में एवं शेष 50 प्रतिशत में से 35 प्रतिशत रोगियों की सुविधा हेतु तथा 15 प्रतिशत डाक्टरों व कर्मचारी हेतु प्रोत्साहन धनराशि के रूप में व्यय किए जाने हेतु प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी त्रिपाठी ने चिकित्सा प्रबंधन समिति के समक्ष आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित कार्यों को भी स्वीकृति हेतु समिति के समक्ष रखा। बैठक में समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिए गए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि अंकित नगरकोटी, सहायक कोषाधिकारी सहित चीफ फार्मासिस्ट व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×