For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: लापरवाह अफसरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई—अजय टम्टा

05:59 PM Sep 12, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  लापरवाह अफसरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई—अजय टम्टा
Advertisement

✍️ केंद्रीय राज्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं में गति लाने के निर्देश
✍️ डीएम बोले— लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, ईई का वेतन रोकने के आदेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर केंद्र सरकार की विकास योजनाओं में गति लाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आई, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

Advertisement

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ केन्द्र पोषित योजनाओं व अन्य मुख्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन एवं अन्य केंद्रीय योजनाओं में गति लाने के कड़े निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समय तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को उन सड़कों का डाटा तैयार करने ​के निर्देश दिए, जो विभिन्न निधियों से काटी गई हैं और उनका मालिकाना दायित्व किसी भी विभाग का नहीं है। ऐसी सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रस्तावित करने को कहा। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि रेफरल रेट कम किया जाए और सभी अस्पतालों में सुझाव एवं शिकायत के बॉक्स लगाए जाएं। समीक्षा के बीच मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। इससे पहले बैठक में पहुंचने पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में विधायक मनोज तिवारी, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग की बबीता भाकुनी, द्वाराहाट के दीपक किरोला, ताड़ीखेत के हीरा सिंह रावत, चौखुटिया की किरण बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी एसके पंत ने किया।
सीएनडीएस के ईई का वेतन रोकने के आदेश

अल्मोड़ा: आज यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों पर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं पर योजनागत तरीके से कार्यान्वयन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही को नजरंदाज नहीं किया जाएगा, बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में ​डीएम ने बैठक में गैर हाजिर सीएनडीएस के अधिशाषी अभियंता का वेतन रोकने के आदेश जारी किए। साथ ही कहा अधिकारियों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement


Advertisement
×