For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

04:20 PM Nov 06, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय ने समीक्षा बैठक में दी कड़ी हिदायत
✍️ मर्चुला बस दुर्घटना में दिवंगत लोगों को अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सर्वप्रथम मर्चुला बस दुर्घटना में दिवंगत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क महकमों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों में जहां भी रोड सेफ्टी के मानक अधूरे हैं, वहां उन्हें पूरा किया जाए। इसके बाद समीक्षा के दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, उन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैठकों में दिए जा रहे निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जाएग और जो भी अधिकारी लापरवाही एवं शिथिलता दिखाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना अंतर्गत जिन योजनाओं के लिए विभागों को धनराशि अवमुक्त हुई है, उसे समयसीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इन कार्यों से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में अपेक्षित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाई जाए।

जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा में उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य उन्हें समय पर हासिल किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×