For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी: लंबित विवेचनाओं पर सख्त रुख, मातहतों को लगी फटकार

08:59 PM Mar 13, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी  लंबित विवेचनाओं पर सख्त रुख  मातहतों को लगी फटकार
Advertisement

✍️ लोकसभा चुनाव के लिए चौकस इंतजामों के साथ कमर कसने के निर्देश
✍️ एसएसपी मीणा ने की अपराधों की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज मासिक अपराध गोष्ठी में कई विवेचनाओं के लंबित रहने पर सख्त नाराजगी जताई और मातहतों को इसके लिए कड़ी फटकार लगाई। साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए कमर कसने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी कई निर्देश देते हुए गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने तथा होली पर्व की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने को कहा।

Advertisement

आज एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कोतवाली परिसर हल्द्वानी में स्थित सभागार में अपराधों की गहन समीक्षा करते हुए कर्मचारी सम्मेलन में समस्याओं को सुना और उनके निदान के निर्देश संबंधित कार्मिकों को दिए। साथ ही सम्मेलन में सभी पुलिस कर्मियों से अनुशासन में रहकर ड्यूटी का निर्वहन करने की बात कही। वहीं अपराध समीक्षा गोष्ठी में खासकर आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैनी निगाह रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात हरबंस सिंह, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भण्डारी, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं संगीता, सीएफओ नैनीताल गौरव किरार समेत सभी थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
ये दिए प्रमुख निर्देश

■ गृहभेदन के मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
■ ईनामी अपराधियों की धरपकड़ तेज हो।
■ विवेचनाओं के लंबित रहने पर कड़ा रूख अपनाते हुए एसएसपी ने इनका त्वरित निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए और सीधे कहा कि विवेचनाओं में अनावश्यक शिथिलता बरतने के लिए विवेचक एवं थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
■ धोखाधड़ी के अभियोगों का त्वरित निस्तारण करें और मुकदमों में प्रभावी विवेचना की जाय।
■ सभी राजपत्रित अधिकारियों समस्त मामलों का पर्यवेक्षण कर सभी सम्बन्धित प्रभारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करें।
■ जुआ अधिनियम के तहत शहर में जुआरियों और सट्टेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
■ एनडीपीएस एक्ट मामले में अपने—अपने थाना क्षेत्रों प्रभावी चेकिंग करें और नशे के विरूद्व प्रभारी कार्यवाही की जाय।
■ गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम में अधिकाधिक कार्यवाही करें और आदतन और पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर कार्यवाही करें।
■ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
■ यातायात व्यवस्था को चौकस बनाए रखने को मोटर वाहन अधिनियम के तहत अधिकाधिक कार्यवाही की जाए।
■ आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए हर हाल में सभी तैयारी पूरी कर लें और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए।
■ निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव समन्न कराने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उन व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जाए, जो अराजकता या चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवाद पैदा कर सकते हैं।
■ थानों को प्राप्त पैरामिलट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन लगातार किये जाय।
■ रात्रि पुलिंसिग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए और संदिग्ध वाहनों एवं रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों की चेकिंग की जाए।
■ आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
■ होली एवं चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, बिक्री करने वालों पर सतर्क नजर रखी जाए और तस्करों को गिरफ्तार किया जाए।

Advertisement



Advertisement