EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सुयालबाड़ी व नैनीपुल में तेज आंधी, कई विशाल पेड़ गिरे, यातायात बाधित

07:33 PM Jun 05, 2024 IST | CNE DESK
सुयालबाड़ी व नैनीपुल में तेज आंधी, कई विशाल पेड़ गिरे, यातायात बाधित
Advertisement

📌 दुकान में आई दरार, एनएच में वन वे करना पड़ा ट्रेफिक

✒️ आंधी ने बिगाड़ा बारिश का खेल

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। आज बुधवार शाम अचानक आए तेज आंधी—तूफान से कुछ देर के लिए जन—जीवन असत—व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के साथ कई पेड़ धराशायी होकर दुकानों व सड़क मार्ग पर गिर गए।

उल्लेखनीय है कि आजकर पहाड़ा में गर्मी व उमस के बीच कई बार बादल छा रहे हैं, लेकिन तेज हवाएं बादलों को हटा दे रहे हैं। जिस कारण बारिश टलती जा रही है।

Advertisement

सुयालबाड़ी व नैनीपुल में तेज आंधी, कई विशाल पेड़ गिरे, यातायात बाधित

दुकान की छत पर​ गिरा पेड़, आई दरार

आज सांय भी बादल जैसे ही आकाश में छाए। उसके कुछ देर बाद तेज हवाएं चलने लगी। सुयालबाड़ी व नैनीपुल में तेज आंधी से जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया। बाजार क्षेत्र में केवलानंद पाठक की दुकान से लग कर एक विशाल पेड़ गिर गया। जिससे दुकान की छत में दरार आ गई। उन्होंने पट्टी पटवारी को मामले की सूचना दे दी है।

सुयालबाड़ी व नैनीपुल में तेज आंधी, कई विशाल पेड़ गिरे, यातायात बाधित

सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

वहीं करतियाड़ पुल के पास एनएच पर एक विशाल पेड़ धराशायी होकर ​सड़क पर गिर गया। जिस कारण ट्रेफिक को वन वे करना पड़ा। इस दौरान एचएसआई गोविंद टम्टा, कांस्टेबल गोपाल बिष्ट और पुलिस वालंटियर अंकित सुयाल मौके पर पहुंचे। सभी ने अपनी भूमिका का निर्वहन कुशलता के साथ किया।

Advertisement

ज्ञात रहे कि सुयालबाड़ी व नैनीपुल में तेज आंधी बीते दिनों में कई बार आ चुकी है। जिससे अचानक अफरा—तफरी का माहौल बन जाता है।

Advertisement

Related News