अल्मोड़ा: 03 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष समिति आंदोलन पर अडिग
✍️ रानीधारा सड़क की दुर्दशा का मामला, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले रानीधारा में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना—प्रदर्शन आज मंगलवार को 11वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का आलम ये है कि अभी सीवर लाइन शुरु भी नहीं हो पाई है, लेकिन चेंबर मलबे से पटे पाए गए हैं और पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
आंदोलनकारियों ने दो टूक चेतावनी दी कि जब तक तीनों मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा और होने वाले कार्य की गुणवत्ता पर भी समिति नजर रखेगी। आज के धरने में संयोजक विनय किरौला, सुजीत टम्टा, मीनू पंत, राहुल पंत, पवन पंत, बीना पंत, कमला दर्मवाल, हिमांशु पंत, नीमा पंत, अर्चना पंत, गीता पांडे, गीता पंत, मनीषा पंत, दीपाली पांडे, दीपा बिष्ट, ज्योति पांडे, माया बिष्ट, शम्बू दत्त बिष्ट, नरेन्द्र सिंह नेगी, सुमित नज्जोन, मीनाक्षी पांडे, पवन पंत, राहुल पंत, हंसी रावत, भगवती डोगरा, उमा अलमिया, पुष्पा तिवारी, सुनीता पांडे, अर्चना कोठारी, कमला बिष्ट आदि शामिल रहे।