अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को खिलाफ संघर्ष जारी
09:17 PM Feb 06, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
⏭️ समिति ने धरना देकर अविलंब समाप्त करने की मांग दोहराई
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पर अडिग है। समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को गांधी पार्क में इसके विरोध में धरना देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज भी समिति के सदस्यों ने धरना दिया और डीडीए की खिलाफत की।
Advertisement
आज धरने के दौरान सदस्यों ने सरकार की अनसुनी पर आक्रोश जताया और कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान डीडीए के खिलाफ नारेबाजी की गई। धरना देने वालों में हेम चंद्र तिवारी, अख्तर हुसैन, प्रतेश कुमार पांडे, प्रताप सिंह सत्याल, हर्ष कनवाल, शहाबुद्दीन, कमर खान, हेम चंद्र जोशी, चंद्रमणि भट्ट, एमसी कांडपाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पंत, भारत रत्न पांडे व एके अवस्थी शामिल रहे।
Advertisement