For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

पिथौरागढ़: छात्र संघ महासचिव ने दिया इस्तीफा, अवैध शुल्क वसूली का आरोप

04:53 PM Mar 13, 2024 IST | CNE DESK
पिथौरागढ़  छात्र संघ महासचिव ने दिया इस्तीफा  अवैध शुल्क वसूली का आरोप
पिथौरागढ़ में छात्र संघ महासचिव ने दिया इस्तीफा

सीएनई रिपोर्टर। कुमाऊं विश्वविद्यालय एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ के छात्र संघ महासचिव ने मिलिट्री साइंस विभाग पर प्रेक्टिकल के दिन छात्र—छात्राओं से ब्रेकेज के नाम पर नाजायज शुल्क वसूली का आरोप लगाया है। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

उल्लेखनीय है कि छात्र संघ महासचिव मुकेश कुमार ने गत 06 मार्च 2024 को एक ज्ञापन ​कुलपति को सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि मिलिट्री साइंस विभाग द्वारा प्रेक्टिकल के दिन छात्र—छात्राओं से ब्रेकेज के नाम पर 30—30 रुपए शुल्क की वसूली की गई।

Advertisement

ज्ञापन में उन्होंने 72 घंटो के भीतर कार्यवाही की मांग की थी। उन्होंने कहा कि छात्र नेताओं के आवाज उठाने पर मिलिट्री साइंस विभाग द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि प्रेक्टिकल के दिन छात्र—छात्राओं से बैकेज के नाम पर 30 रुपए लेने के मामले में आवाज उठाना गलत है। उल्टा उन पर मिलिट्री साइस विभाग की छवि को धूमिल करने के आरोप मढ़े जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर ये UGC की नियमानुसार प्रेक्टिकल के दिन छात्र—छात्राओं से ब्रेकेज के नाम पर रूपये लेना गलत है तो इस पर अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई। UGC की नियमानुसार प्रेक्टिकल के दिन छात्र—छात्राओं से ब्रेकेज के नाम पर वसूली गलत है।

कहा कि यह साफ-साफ अवैध वसूली है और जो भी इसमें शामिल हैं और जिसके निर्देशानुसार ये अवैध वसूली हुई है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। मुकेश कुमार ने कहा कि अगर UGC की नियमानुसार प्रेक्टिकल के दिन छात्र—छात्राओं से ब्रेकेज के नाम पर रूपये लेना सही है तो वह अपने छात्रसंघ महासचिव पद से इस्तीफा देते हैं।

Advertisement


Advertisement
×