बागेश्वर: छात्र—छात्राएं ले रहे पैराग्लाइडिंग की तालीम
✍️ पर्यटन विभाग ने कपकोट में शुरू किया 5 दिनी प्रशिक्षण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पर्यटन विभाग ने कपकोट में 5 दिनी पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। क्षेत्र के 26 छात्र-छात्राएं यह प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्हें आने वाले समय में लाभ मिलेगा। हिमालयी तलहटी की यात्रा पर आने वाले साहसिक पर्यटकों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
बुधवार को ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि साहसिक पर्यटन में प्रशिक्षण लेकर विद्यार्थी स्वरोजगारी होंगे। पूर्व में नेशनल ओपन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता भी यहां हुई। जिससे कपकोट को राष्ट्रीय पहचान मिली। अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर जालेख का नाम दर्ज हो सका है। राक क्लाविंग, माउंटेन साइकिलिंग, पैराग्लाइडिंग, रीवर राफ्टिंग आदि साहसिक खेलों से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम ने कहा कि पैराग्लाइडिंग सीख कर युवा अपना रोजगार सृजित कर सकेंगे। इस दौरान प्रशिक्षक जगदीश जोशी, हेमा तिवारी, मंजू परिहार आदि उपस्थित थे।