EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: बॉर्डर पर मुस्तैद जवानों के लिए छात्राओं ने सौंपी राखियां

08:32 PM Aug 17, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ राजकीय इंटर कालेज वज्यूला की छात्राओं ने खुद बनाई राखीं
✍️ सेंट एडम्स स्कूल व गंगा शिक्षा सदन मन्युड़ा में राखी प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: देश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को हर साल की तरह इस साल भी पदम सिंह परिहार अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज वज्यूला की छात्राओं ने राखियां भेजी हैं। यह राखियां एसएसबी की यूनिट ग्वालदम में जाकर सौंपी हैं। उधर सेंट एडम्स स्कूल बागेश्वर तथा गंगा शिक्षा सदन मन्युड़ा गागरीगोल में राखी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिनमें बच्चों ने आकर्षक राखियां तैयार कीं।

Advertisement

राइंका वज्यूला की छात्राओं ने कला शिक्षक राजेश्वरी कार्की के नेतृत्व में राखियों का निर्माण किया। प्रधानाध्यापक दीपक आर्य ने बताया कि कार्की के निर्देशन में यह राखियां हर साल बनाई जाती हैं। यह राखियां उन जवानों को भेजी गई हैं जो देश की रखा के लिए बोर्डर पर तैनात हैं और राखी जैसे पर्व पर अपने घर नहीं जा सकते हैं। उनकी दीर्घायु के लिए यह रक्षा सूत्र भेजा जाता है। इस मौके पर एसएसबी के अतुल कुमार रॉय सेकेंड कमांडेंट, केके पाठक डिप्टी कमांडेंट, सुमित भारद्वाज असिस्टेंट कमांडेंट, जसबीर तोमर, सैनम कुमार के अलावा स्कूल के शिक्षक राजेश्वरी कार्की, हरीश फर्स्वाण, पूनम बिष्ट, नंदन सिंह के अलावा प्रतिज्ञा व कनिका आदि मौजूद रहे। इधर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कपकोट के बच्चों ने देश की रक्षा में तैनात आर्मी जबानों के हस्तनिर्मित राखी बनाकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौपे इस दौरान ममता कनवाल, निर्मला चौहान आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता में बनीं आकर्षक राखियां

Advertisement

बागेश्वर: सेंट एडम्स स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए कई सुंदर और अनूठी राखियाँ बनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रबंधक जावेद सिद्धकी का कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को प्रोत्साहित कर उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। इस दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियाँ बनाईं, जिनमें से कई राखियाँ अपने अनोखे डिज़ाइन और कलात्मकता के कारण विशेष रूप से सराही गईं। प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में यशस्वी पोखरियाल, कृषिता मटियानी, नियति पांडे, निधि बुटोला, जूनियर वर्ग में अन्वेषा बिष्ट, अपूर्वा तेजस्वी, विजय पंत, जरीन खान रहे और सीनियर वर्ग में जागृति बुटोला, हितैषी उपाध्याय, पल्लवी कोहली, भूमिका डसीला क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस अवसर पर मुर्सिल सिद्दीकी रूहिम, आरजू, केवलानंद जोशी, गीता जोशी, मंजू जोशी, एकता, आरती कोहली, चंदन गोस्वामी आदि मौजूद थे। उधर गंगा शिक्षा सदन मन्युडा गागरीगोल में भी रक्षा बंधन की पूर्व संध्या विद्यालय में रक्षाबंधन प्रतियोगिता आयोजन हुआ। जिसमें सुन्दर बच्चों ने आकर्षक राखियाँ बनाई । प्रतियोगिता में लक्षिता ने प्रथम, प्रांजल ने द्वितीय व निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मनोज परिहार, आनंद कुमार व उर्मिला रावत थी।

Advertisement

Related News