बागेश्वर: छात्र—छात्राओं ने पेश की लोक संस्कृति की अनूठी झलक
👉 प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं आंदोलनकारी इंद्रमणि बड़ोनी का जन्म दिन मनाया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गांधीवादी विचारधारा से जुड़े इंद्रमणि बड़ोनी का जन्मदिन विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष बबीता देवी, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी व अभिभावक समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से इंद्रमणि बड़ोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया।
प्रधानाचार्य जोशी ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी गांधीवादी विचार के थे। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे एक प्रसिद्ध रंगकर्मी भी थे, इसलिए उनके जन्मदिन को हम आज लोक संस्कृति दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ऐंपण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं के द्वारा पहाड़ी आभूषण, औज़ार दराती, कुदाल, कुल्हाड़ी, फावड़ा, पहाड़ी साग सब्ज़ी, फल, वस्त्र, डाले, सूपे, ओखली, हुड़का आदि की प्रदर्शनी भी लगाई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य, लोकगीत, चाचरी, झोड़ा, मांगलिक गीत, जागर आदि प्रस्तुत किए। समस्त छात्र—छात्राओं, शिक्षकों व उपस्थित अभिभावकों ने कुमाऊंनी पकवान भट्ट के डुबके व भात का सामूहिक भोज किया। छात्र-छात्राओं ने सिंगल, पुए, बड़े, च्यूडे़, फूल देई, हरेला पर्व आदि को प्रदर्शित करते हुए उत्तराखंड की लोक परम्परा व संस्कृति की जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संजय टम्टा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हेम जोशी. राजेशआगरी, गिरीश रावत, आलम रामपाल, चम्पा बोरा, मनोज असवाल, नीलम कार्की समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक व बीएड प्रशिक्षु उपस्थित थे।