For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: कैंपस में लंबे समय से निदेशक की अनुपस्थिति से छात्र खफा

06:55 PM Feb 08, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  कैंपस में लंबे समय से निदेशक की अनुपस्थिति से छात्र खफा
Advertisement

🖋️ छात्रसंघ अध्यक्ष ने कुलपति को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बद्रीदत्त पांडेय कैंपस में तैनात निदेशक के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Advertisement

छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्र गुरुवार को कैंपस में पहुंचे। यहां से नारेबाजी के साथ डॉ. जीएस गड़िया से मिले। उन्हें एसएस जीना विवि के कुलपति के नाम का संबोधित ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि निदेशक डॉ. दीपा कुमारी लंबे समय से कैंपस में अनुपस्थित चल रही हैं। पहले भी वह लंबे समय तक अनुपस्थित रहीं। कैंपस की समस्या दूर करने के लिए छात्र भटक रहे हैं। उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। उनके लगातार अनुपस्थित रहने से स्टाफ पर भी किसी का नियंत्रण नहीं रह गया है। कैंपस में मनमर्जी चल रही है। इससे पढ़ाई का माहौल भी नहीं बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि निदेशक कार्य संपादित करने में असमर्थ हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, तांकि नई व्यवस्था बन सके। इस मौके पर सचिव धीरज कार्की, तारा सिंह पपोला आदि मौजूद रहे।

Advertisement



×