EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना आरोही अठावले को देख गदगद हुए विद्यार्थी, वीडियो

08:42 PM Oct 05, 2024 IST | Deepak Manral
सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना आरोही अठावले को देख गदगद हुए विद्यार्थी,
Advertisement

बच्चों को सिखाई कथक की बारीकियां

राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में आज छात्र—छात्राओं को कथक नृत्य की बारीकियों को सीखने का मौका मिला। इसका प्रशिक्षण भारतीय संस्कृति एवं कला के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यरत संस्था स्पिक मैके (SPIC MACAY) एवं आई आईएमटी के द्वारा दिया गया।

Advertisement

Advertisement

कथक नृत्यांगना सुधी आरोही अठावले  (Aarohi Athawale) ने "कथक नृत्य" पर अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभागार में उपस्थिति छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर उन्हें कथक की विभिन्न विधाओं से अवगत कराया। बता दें आरोही अठावले 9 साल की उम्र से कथक सिखने लगी थीं और अब पूरे भारतवर्ष में सैकड़ों परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।

आईआईएमटी के प्रशिक्षणार्थी भारत सिंह बिष्ट व रोहन रावत ने होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं से अवगत कराया तथा उक्त क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य बी.के. सिंह ने आगंतुक मेहमान कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र- छात्राओं को अपना सर्वस्व समर्पित करते हुए अपनी भविष्य की योजनाएँ बनानी चाहिए। योग्य व्यक्ति कभी बेरोजगार नहीं रहता।

Advertisement

Advertisement

Related News