For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: सुबोध बने कुमाऊं माइन आनर्स के अध्यक्ष

08:59 PM Jan 24, 2025 IST | CNE DESK
बागेश्वर  सुबोध बने कुमाऊं माइन आनर्स के अध्यक्ष

✍️ गिरीश उपाध्यक्ष, बालम सचिव और भूपाल कोषाध्यक्ष चुने गए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: खड़िया पट्टाधारकों की टीआरसी बागेश्वर में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कुमाउं माइन ऑनर्स का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुबोध साह को अध्यक्ष, गिरीश परिहार उपाध्यक्ष, बालम रौतेला सचिव, भूपाल सिंह परिहार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही बलवंत सिंह भौर्याल, विक्रम शाही, हेम चंद्र उप्रेती को संरक्षक बनाया गया। जगदीश कालाकोटी को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी पट्टाधारकों को कार्यकारिणी सदस्य में रखा है। एडवोकेट बसंत कुमार को विधिक सलाहकार बनाया गया है। इस दौरान भावी कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।

Advertisement


Advertisement