For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: आतंक का पर्याय बना गुलदार को पकड़ने में मिली सफलता

09:41 PM Oct 19, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  आतंक का पर्याय बना गुलदार को पकड़ने में मिली सफलता
Advertisement

✍️ तीन दिन पूर्व ही तीन साल की बच्ची को बनाया था शिकार
✍️ लगातार कोशिशों से वन विभाग ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर लिया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के धरमघर रेंज के कांडा तहसील क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन चुके गुलदार को वन विभाग द्वारा शनिवार की देर सायं ट्रंकुलाइज कर पकड़ लिया है। जिससे वन विभाग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि तीन दिन पहले गुलदार ने ओलनी गांव में तीन साल की मासूम बच्ची योगिता उप्रेती को अपना शिकार बनाया था। उसके बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गस्त बढ़ाई थी।

Advertisement

कांडा के ओलानीगांव में शनिवार देर सायं विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु पांगती ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर दिया है। तीन दिन से वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए दिनरात कार्य कर रही थी, लेकिन गुलदार वन विभाग की टीम के चुंगल में नही आ पा रहा था। शुक्रवार को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूरी पर गुलदार ने एक गाय को भी मार दिया था। वन विभाग ने उसी को जगह मचान तैयार किया। जैसे ही देर सांय गाय की लाश के समीप भोजन के लिए आए गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर दिया है। डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर दिया गया है। इस दौरान रेंजर प्रदीप काण्डपाल,मनीष खाती, गौरव जोशी, अशोक गोस्वामी, हरीश लसपाल आदि मौजूद थे। इधर विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के बाद दहशत में रह रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Advertisement


Advertisement
×