EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Success Story: पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा, बेटी बनी जज Passed PCS (J)

01:22 AM Oct 14, 2023 IST | CNE DESK
पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा, बेटी बनी जज
Advertisement

बोली बिटिया, ''जब जज की कुर्सी में बैठूंगी तो पूरी ईमानदारी से काम करूंगी''

Punjab Civil Service Judiciary Result 2023, बेटी बनी जज : यदि मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो काई में लक्ष्य हासिल करना नामु​मकिन नहीं होता। इस उक्ति को पंजाब की बिटिया शिवानी ने चरितार्थ कर दिखलाया है। ढेरों अभाव के बावजूद ​शिवानी ने पंजाब सिविल सेवा (न्यायपालिका) परीक्षा पास की है। अब उनका जज बनने का सपना जल्द पूरा हो जायेगा।

बिटिया ने किया नाम रोशन, Passed PCS (J) Exam

बेटी बनी जज : आज तमाम क्षेत्रों में बेटियां बेटों से कहीं कम नहीं हैं। इसकी एक मिसाल पंजाब के कपूरथला में देखने को मिली। यहां मलिन ​ब​स्ति महताब गढ़ की रहने वाली शिवानी को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। ऐसा हो भी क्यों न, उन्होंने पंजाब सिविल सेवा (न्यायपालिका) परीक्षा पास करके अपने माता—पिता का सीना गर्व से चौढ़ा कर दिया है।

Advertisement

गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है शिवानी

शिवानी बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उसके पिता बलजीत सिंह बिट्टू ऑटो चालक हैं। वे कपूरथला में ऑटो रिक्शा चला आजीविका चलाते हैं। रात—दिन मेहनत कर जो कुछ कमाते हैं अपने घर—परिवार पर खर्च कर दिया करते हैं। उनका बस एक ही सपना रहा था कि उनकी बेटी एक दिन जज बने। ऐसा शिवानी ने आज कर दिखलाया है।

परिवार, बिरादरी का बढ़ाया मान

शिवानी ने Punjab Civil Judicial Service की परीक्षा पास कर अपने परिवार और बिरादरी का गौरव बढ़ाया है। वह इसका श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने गुरु गुरिंदरपाल सिंह को देती हैं।

Advertisement

गुरु गुरिंदरपाल सिंह ने की बहुत मदद

शिवानी के अनुसार वह गरीब परिवार से है। अतएव कई किस्म की आर्थिक दिक्कतें बचपन से ही देखी हैं। उसकी पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की कोचिंग फ्री करवाने में एक मददगार सामने आए। वह हैं उसके गुरु गुरिंदरपाल सिंह। अगर वह मदद नहीं करते तो वह शायद यह परीक्षा PCS J Exam पास नहीं कर पाती।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता

बकौल शिवानी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए कोई शार्ट कट नहीं है। अगर आपको कुछ पाना है तो मेहनत करनी ही होगी। शिवानी के अनुसार उसने काफी कठिनाईयां देखी हैं। पैसों की कमी क्या होती है वह अच्छी तरह समझती हैं।

Advertisement

शिवानी ने लिया है सत्य की राह पर चलने का संकल्प

Punjab Judicial Service Exam पास कर जज बनने जा रही शिवानी ने सत्य की राह पर चलने का संकल्प भी लिया है। उसने साफ कहा कि वह जब जज की कुर्सी पर बैठेगी तो पूरी ईमानदारी से सच का साथ देगी और गरीबों की भलाई के लिए फैसले लेगी। वह चाहती है कि वह कुछ ऐसा काम करे कि लोगों का भरोसा न्यायपालिका के प्रति बना रहे।

फिलहाल पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास करने के बाद से उसको तमाम लोगेां की शुभकामनाएं व बधाई मिल रही है। वह इलाके के बच्चों के लिए अब एक प्रेरणास्रोत बन चुकी है।

IAS Interview Questions : दिमाग चकरा जायेगा ऐसे सवालों पर !

Tags :
Father became auto driver and daughter became judgePCS (J) ExamPunjab Judicial Service examPunjab's daughter became judgeShivani passed PCS J examपंजाब की बिटिया बनी जजपंजाब ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षापिता ऑटो चालक और बेटी बनी जजशिवानी ने पास की पीसीएस जे की परीक्षा

Related News