EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अनदेखी: अल्मोड़ा मिलन चौक के पास एक साल से बंद सुलभ शौचालय

03:46 PM Mar 29, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏽 कई लोगों ने जताई आपत्ति, अविलंब खुलवाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर के व्यस्त क्षेत्र मिलन चौक के पास स्थित पुराना सुलभ शौचालय अनदेखी के चलते करीब एक साल पूर्व से बंद पड़ा है। जिससे आसपास बाजार के व्यापारियों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब कई लोगों ने इस शौचालय को जनहित में खोले जाने की मांग उठाई है।

Advertisement

नगर के मिलन चौक के पास एक काफी पुराने समय से पालिका का एक सुलभ शौचालय है। जिससे आसपास बाजार के व्यापारियों व आम लोगों को सुविधा मिल रही थी। मगर इससे सटकर एक स्कूटर पार्किंग बनाई गई, किंतु अनदेखी के चलते यह शौचालय बंद पड़ गया है, क्योंकि यह पार्किंग के गेट के अंदर हो चुका है। यह शौचालय एक साल पूर्व से बंद पड़ा है। इस शौचालय के बंद होने से आसपास व्यपारियों व आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर कई लोगों ने इस समस्या को उठाया है। सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरुरानी, मनोज सनवाल, सुभाष गोयल, संजय साह, दर्शन, महेंद्र पालनी, संदीप साह, अनिल गुररानी, दिनेश जोशी, प्रकाश जोशी, राजू अग्रवाल, नरेंद्र अधिकारी व नवीन वर्मा आदि ने इस शौचालय को जनहित में अविलंब खुलवाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने बताया कि इस संबंध में नगरपालिका से भी शिकायत की है और उन्हें इस अव्यवस्था को तुरंत ठीक करवाने का भरोसा मिला, मगर अभी तक शौचालय बंद ही पड़ा है।

Advertisement

Related News