कौन हैं सुप्रिया भारद्वाज, जिन्हें कांग्रेस ने बनाया राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक
नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने बड़ा निर्णय लिया है। कांग्रेस ने मंगलवार को सुप्रिया भारद्वाज को पार्टी का नया राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक नियुक्त किया। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने आज यहां यह जानकारी दी। खेड़ा ने बताया कि सुप्रिया भारद्वाज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के मीडिया विंग प्रमुख और अन्य पदाधिकारियों से विवाद तथा परस्पर आरोप-प्रत्यारोपों के परिप्रेक्ष्य में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राधिका खेड़ा बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयीं। उनके इस्तीफे और दलबदल के बाद से यह पद रिक्त था।
कांग्रेस की नई राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक सुप्रिया भारद्वाज के पास डेढ दशक से अधिक तक मीडिया इंटस्ट्री में काम करने का अनुभव है। उन्होंने अपने 16 वर्ष के जर्नलिज्म के करियर में टाइम्स ऑफ इंडिया, जी न्यूज, NewsX और TV9,इंडिया टुडे, भारतवर्ष में काम किया है। सुप्रिया की शिक्षा की बात करें तो उनके पास बीबीए और मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन की डिग्री है। सुप्रिया के पास कम्युनिकेशन स्किल पर काम करने का लंबा अनुभव रहा है।
… Time To Start a New Journey…
I am deeply grateful to Congress leadership - Congress Parliamentary party chief Mrs Sonia Gandhiji; Congress President Mr Mallikarjun @kharge ji, my leader Mr @RahulGandhi and Mrs @priyankagandhi along with Mr @kcvenugopalmp and Mr @Pawankhera… pic.twitter.com/Upk4EHOx49
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) May 14, 2024