EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पर्यावरण मित्रों के जीवन स्तर को उठाएगा सूरज पोर्टल: अजय भट्ट

09:16 PM Mar 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ हवालबाग में आयोजित कार्यक्रम में बोले केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री
✍️ पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल के लांच कार्यक्रम को लाभार्थियों ने लाइव देखा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लांच हुआ और इस मौके पर यहां हवालबाग के वीपीकेएएस संस्थान में वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव देखा एवं सुना। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लगभग करीब 500 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की।

Advertisement

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज प्रधानमंत्री ने वह काम किया है, जो इससे पहले किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी वर्गों का ध्यान रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया है, जो देश के पर्यावरण मित्रों के जीवन को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस पोर्टल के माध्यम से पर्यावरण मित्रों का पंजीकरण किया जाएगा, जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण बहुत व्यापक है।

Advertisement

कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। पूर्ति विभाग के माध्यम से उज्जवला गैस कनेक्शन मौके पर प्रदान किए गए। आयुष्मान कार्ड तथा पर्यावरण मित्रों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध की गई।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश नैनवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट, जिला महामंत्री नैनीताल नवीन भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट, मंडल महामंत्री मनीष बिष्ट, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, नगर आयुक्त हल्द्वानी विशाल मिश्रा, निदेशक वीपीकेएस डॉ. लक्ष्मीकांत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News