For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: कटारमल में 12 जनवरी को लगेगा 'सूर्य पर्व मेला', व्यापक तैयारियां

04:31 PM Jan 04, 2025 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  कटारमल में 12 जनवरी को लगेगा  सूर्य पर्व मेला   व्यापक तैयारियां
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के निकटवर्ती ब्लाक हवालबाग अंतर्गत पर्यटन ग्राम कटारमल में स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 'सूर्य पर्व मेला' आयोजित हो रहा है। आगामी 12 जनवरी यानी पौष मास के अंतिम रविवार को लगने जा रहे इस मेले की इस बीच मेला समिति द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।
ग्राम पंचायत कटारमल के प्रशासक एवं निवर्तमान प्रधान बलबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी और विशाल भण्डारा आयोजित होगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारी में प्रशासक श्री बिष्ट समेत सूर्य पर्व मेला समिति कटारमल जुटी है, जिसमें ग्राम के निवासियों का भी सहयोग मिल रहा है। प्रशासक ​श्री बिष्ट ने सभी भक्तों से इस मेले में शिरकत कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

Advertisement


Advertisement