अल्मोड़ा: स्वच्छता संकल्प यात्रा ने त्रिपुरासुंदरी वार्ड में दी दस्तक
✍️ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की टीम ने घर—घर साधा संपर्क
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की नगर में ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा' आज नगर के त्रिपुरासुंदरी वार्ड अंतर्गत बांसभीड़ा व गोपालधारा मोहल्लों में घूमी। जहां घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक रहकर अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने के लिए जनमानस को प्रेरित किया गया।
पिछले कई दिनों से ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वच्छता संकल्प यात्रा लगातार चल रही है। यात्रा टीम नगर के मोहल्ले—मोहल्ले से गुजर रही है और अधिकांश मोहल्लों में घूम चुकी है। इस दौरान हर घर में संपर्क साधा जा रहा है और सफाई की स्थिति देखते हुए स्वच्छता से संबंधित समस्याएं लोगों से जुटाई जा रही हैं। इसके अलावा मोहल्लों में कूड़ा निस्तारण व आवारा पशुओं की समस्या समेत नशा व अन्य मामलों से जुड़ी दिक्कतों के बारे में चर्चा की जा रही है। साथ ही लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने और संदिग्ध लोगों व नशे की गतिविधियों को लेकर सजग रहने की अपील की जा रही है। आज की यात्रा में ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा पंत, मंजू पन्त, ज्योति पन्त, सोनू बिष्ट, दीपक भंडारी, कृष्ण कुमार, सागर टम्टा, भूपेंद्र वल्दिया, रोहित पांडे, रोहित पंत, संजय अधिकारी आदि शामिल रहे।