For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

भड़की स्वाति मालीवाल कहा, "सच बोला तो बता दिया भाजपा का ऐजेंट"

12:19 PM May 21, 2024 IST | CNE DESK
भड़की स्वाति मालीवाल कहा    सच बोला तो बता दिया भाजपा का ऐजेंट
स्वाति मालीवाल
Advertisement

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली की राजनीति गर्म है। जहां अब आप नेता मा​लीवाल पर पलटवार कर रहे हैं, वहीं स्वाति ने भी आप के नेताओं के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी शुरू कर दी है। इस बीच उनका एक ट्वीट जबरदस्त चर्चा में आ रहा है। जिसमें उसने अपनी बात खुलकर रखी है।

Advertisement

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने बीती रात 10 बजे एक्स पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने आप पार्टी के नेताओं पर तमाम आरोप लगाए हैं। जिसमें केजरीवाल के पीए बिभव कुमार द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने के बाद से आज की तारीख तक आप नेताओं द्वारा उसके खिलाफ की जार ही तमाम साजिशों का चिट्टा खोल दिया गया है।

Advertisement

मालीवाल लेटस्ट

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया। -

Advertisement

यहां एक्स पर पढ़ें स्वाति मालीवाल की पूरी पोस्ट -

Advertisement