For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

पिथौरागढ़ में यहां बनेगा स्विमिंग पूल, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

11:41 AM Dec 16, 2023 IST | CNE DESK
पिथौरागढ़ में यहां बनेगा स्विमिंग पूल  जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
Advertisement

पिथौरागढ़ | नगर पालिका पिथौरागढ़ के धोबी घाट पौण पट्टी में 875 लाख की लागत से 24*20 मी का 10 लेन का स्विमिंग पूल बनाए जाने का प्रस्ताव है, भूमि का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिशासी अभियंता ब्रिडकुल को निर्देश दिए कि वे स्विमिंग पूल से संबंधित सभी प्रकार की कार्यों का सर्वे करें, तथा पानी की उपलब्धता हेतु बोरिंग के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्विमिंग पूल निर्माण स्थल तक ले जाने वाली सामग्री कंप्रेसर आदि लाने हेतु एप्रोज सड़क का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण सामग्री, बोरिंग कंप्रेसर आदि आसानी से निर्माण स्थल तक पहुंच सके व उन्होंने कार्यदायी संस्था को भूमि का जियोलॉजिस्ट से सर्वे करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ब्रिडकुल के अभियंता ने बताया कि भूमि उचित है साथ ही बोरिंग से पानी भी निकल आएगा उन्होंने बताया स्विमिंग पूल हेतु एक बार में लगभग 7 लाख लीटर पानी चाहिए होगा, जिसके लिए बोरिंग वह रेन वाटर हार्वेस्टिंग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बोरिंग का आगणन अलग से बनाया जाएगा।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी, विद्युत नितिन सिंह, ब्रिडकुल अनुज कुमार, क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, तहसीलदार पिंकी आर्य व राजस्व कर्मी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement