For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: बात पर्यटन विकास की और प्रमुख पर्यटन स्थल बिनसर की सड़क तक तंदरुस्त नहीं

09:01 PM Dec 11, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  बात पर्यटन विकास की और प्रमुख पर्यटन स्थल बिनसर की सड़क तक तंदरुस्त नहीं

✍️ शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताए सड़क की दुर्दशा के हाल
✍️ आवाजाही में पर्यटकों को हो रही दिक्कतें, पर्यटन व्यवसाय हो रहा प्रभावित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार का जरिया बनाने पर जोर देने के साथ ही शासन—प्रशासन पर्यटन विकास के दावे कर रहे हैं। पर्यटन से जुड़ी योजनाएं भी संचालित हैं। कई जगह पर्यटन स्थल अलग—अलग समस्याओं से घिरे हैं। इस बात का एक नमूना जिला मुख्यालय के निकटस्थ एवं चर्चित पर्यटन स्थल बिनसर है, जहां की सड़क दुर्दशाग्रस्त है। जो पर्यटन विकास के दावों की हवा निकालती है। इसी समस्या को लेकर आज क्षेत्र के लोगों व पर्यटन व्यवसायियों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें सड़क की दयनीय दशा से अवगत कराते हुए इसे जल्द ठीक कराने की गुहार लगाई।

Advertisement

शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को बताया पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बिनसर को जाने वाली सड़क काफी समय से बदहाल बनी है, मगर इसकी सुध किसी ने नहीं ली। शिष्टमंडल के सदस्यों ने बताया कि इस सड़क में कुछ जगहों पर सड़क की दशा इतनी खराब है कि दुर्घटना की आशंका बनी है और पर्यटकों व क्षेत्रवासियों को आवाजाही में मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सही नहीं होने के कारण बिनसर क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, जिससे पर्यटन व्यवसायी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बिनसर क्षेत्र पर्यटन का प्रमुख स्थल है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द बिनसर सड़क की दशा सुधारी जाए।इस शिष्टमंडल में बिनसर के प्रदीप कुमार साह, सिंधु गंगोला, विनीता घोष, सुनंदा पंत, कुणाल सनवाल, घनश्याम पांडे, अर्जुन बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, प्रीतम रेड्डी आदि शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
×