For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में हल्द्वानी के तन्मय वर्मा ने जीता रजत पदक

03:05 PM Nov 03, 2023 IST | CNE DESK
ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में हल्द्वानी के तन्मय वर्मा ने जीता रजत पदक
बैडमिंटन टूर्नामेंट में हल्द्वानी के तन्मय वर्मा ने जीता रजत पदक
Advertisement

👉 सब जूनियर अंडर 13 प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट, हैदराबाद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Advertisement

YONEX-SUNRISE ALL INDIA SUB JUNIOR RANKING BADMINTON TOURNAMENT 2023

CNE/दिनांक 26 से 31 अक्टूबर तक हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर टूर्नामेंट में हल्द्वानी, उत्तराखंड के तन्मय वर्मा ने बालकों के अंडर 13 एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया है।

Advertisement

तन्मय वर्मा के शानदार मैच

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में तन्मय ने तमिलनाडु के धस्वन्थ एस को 21-19 व 21-16 से हराया था। सेमी फाइनल में तन्मय ने तेलेंगाना के श्रीचेतन सौर्या को 21-17 व 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में तन्मय वर्मा को महाराष्ट्र के आदित्य यौल से 21-19, 16-21 व 10-21 से पांव मुड़ने के कारण हार का सामना करना पड़ा । पहला सेट जीतने जे बाद दूसरे सेट में भी तन्मय 11-5 से आगे थे लेकिन बीच खेल में तन्मय का पांव मुड़ गया। तन्मय को रजत पदक प्राप्त हुआ।

Advertisement

तन्मय प्रकाश पादुकोण अकेडेमी में कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग करते हैं। तन्मय की शानदार उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार, खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

5वीं तक के स्कूल बंद, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के ऊपर

Advertisement

Tags :
Advertisement