For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

सड़क हादसे में घायल शिक्षक ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों में कोहराम

12:17 PM Apr 21, 2024 IST | CNE DESK
सड़क हादसे में घायल शिक्षक ने अस्पताल में तोड़ा दम  परिजनों में कोहराम
सड़क हादसे में घायल शिक्षक ने अस्पताल में तोड़ा दम
Advertisement

📌 लामाचौड़ के पास अज्ञात वाहन ने मारी थी बाइक में टक्कर

🔥 रोता—बिलखता छोड़ गए पत्नी व तीन बच्चों का परिवार

हल्द्वानी। चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उन्हें लामाचौड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना के बाद से शिक्षक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 साल के अरुण उप्रेती देवीपुरा मालधन चौड़ में गेस्ट शिक्षक थे। बीती 19 अप्रैल को हुए चुनाव में उनकी ड्यूटी सांवल्दे स्कूल में वेब कास्टिंग में लगी थी।

मतदान के बाद देर हो गई थी, अतएव वह अगले रोज शनिवार को अपनी बाइक से हल्द्वानी एमबीपीजी के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा जमा कराने गये। कैमरा जमा कर वह जब लौट रहे थे तभी देर शाम लामाचौड़ के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि अरुण के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। घर पर उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। दो बड़ी बेटियों के अलावा एक छोटा बेटा 6 साल बेटा है। घटना के बाद से शिक्षक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।

Advertisement

Advertisement