EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, गुरुजन हुए सम्मानित

08:45 PM Sep 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ केक काटने के साथ ही विद्यालयों में हुए रंगारंग कार्यक्रम

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में केक कटा गया। विद्यार्थियों ने गुरुजनों को सम्मानित किया। रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने दिवस को उत्सव के रूप में बदल दिया।

Advertisement

जिले के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालय से राइंका तक शिक्षक दिवस मनाया गया। भूतपूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डा. सर्वपल्ली भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति थे। शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण तथा कठिन परिश्रम को सम्मान देने, उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है। कंट्रीवाइड में प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे ने कहा कि भारत रत्न सर्वपल्ली विद्यान, दार्शनिक थे। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। संचालन रोहित खेतवाल तथा चांदनी दानू ने किया। इधर, हिमालयन सेंट्रल स्कूल में प्रधानाचार्य निर्मला उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी डा. सर्वपल्ली के जीवन से सीख लें तथा लक्ष्य प्राप्त करें। कैंपस इंचार्ज प्रभा लोहुमी ने कविता पाठ किया। इस दौरान कमला उपाध्याय, रेशमा, सुष्मा, गिरिजा, कंचन जोशी, दीपा लटवाल, नमिता, बबीता, बीना आदि उपस्थित थे।

Advertisement

गरुड़। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ व राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षक ही समाज के असली निर्माता हैं। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। भकुनखोला स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर समाज का बहुत बड़ा दायित्व है। शिक्षक उस दायित्व का बखूबी निर्वहन करें।

विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि शिक्षक ही समाज की दशा व दिशा को तय करते हैं। अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत से ही गरुड़ विकासखंड शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस मौके पर व्यवसायी महेश पांडे ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अपनी ओर से सम्मानित किया। संचालन राप्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने किया। इस दौरान राजूहाशिसं के ब्लाक अध्यक्ष जीवन दोसाद, सुरेंद्र वर्मा, भाष्कर पंत,कमला परिहार, डीएल वर्मा, शंकर टम्टा,नीरज पंत,सुरेंद्र नेगी, विशन गिरी,दीपक मिश्रा, महेश पंत, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, जीवन गिरी, विपिन जोशी, रंजीता, उषा पाठक समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Advertisement

Related News