EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: शिक्षक सकारात्मक मार्ग प्रशस्त करें—शिव सिंह बिष्ट

08:21 PM Jul 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 राजकीय जूनियर हाईस्कूल माध्यमिक शिक्षक का अधिवेशन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय जूनियर हाईस्कूल माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षक अपने सकारात्मक कार्यों का प्रचार प्रसार करें। विभिन्न मंचों का इस्तेमाल कर नवाचारी कार्यों को बढ़ावा दें। सरकार की योजनाओं का लाभ कक्षा कक्षों तक पहुंचाएं।

Advertisement

एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने स्कूलों में संसाधन बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने शिक्षकों से बच्चों की बेहतरी के लिए जुटने को कहा। समाजसेवी सुनील दोसाद ने सरकारी शिक्षा में हो रहे नवाचारों और नए विचारों को अभिभावकों तक पहुंचाने की अपील की। जिलाध्यक्ष रमेश रावत, ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह दोसाद, महामंत्री भुवन भट्ट, शिक्षक चरण सिंह बघरी, उमेश जोशी, शोभन सिंह पिमोली, पूरन भट्ट, सुरेश राठौर, डीएल बर्मा, ललिता जोशी, गंगा जोशी, कमला परिहार ने शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा की। संचालन नीरज पंत ने किया।
दोसाद अध्यक्ष व नीरज बने महामंत्री

बागेश्वर: अधिवेशन के दूसरे सत्र में ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक संतोष दफौती, दीपेंद्र भट्ट और सुरेश राठौर की देखरेख में हुए चुनाव में जीवन सिंह दोसाद अध्यक्ष, नीरज पंत महामंत्री, जीवन गिरी उपाध्यक्ष, बिशन गिरी कोषाध्यक्ष और निर्मला आर्या संयुक्त मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए। सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।

Advertisement

Related News