For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: सामाजिक विज्ञान रोचक तरीके से पढ़ाएं शिक्षक—डा. पांडे

08:13 PM Oct 05, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  सामाजिक विज्ञान रोचक तरीके से पढ़ाएं शिक्षक—डा  पांडे
Advertisement

✍️ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सामाजिक विज्ञान कार्यशाला का समापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सामाजिक विज्ञान कार्यशाला का समापन हो गया है। जिसमें तीनों विकासखंडों के 40 अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्राचार्य डा. मनोज कुमार पांडे ने कहा की सामाजिक विज्ञान को रोचक तरीके से पढ़ाया जा सकता है। वह भी प्रयोग का विषय हो सकता है। सामाजिक विज्ञान का एकेडमिक संदर्भ समूह जनपद में सामाजिक विज्ञान पढ़ने को लेकर हुए नवचारी कार्यों को भी आपस में साझा करेगा।

Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विनय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य, संस्कार और शिक्षा किसी भी छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे प्रयोगात्मक कार्य के माध्यम से शिक्षकों में भी समन्वय की भावना पैदा होती है।वह छात्रों तक भी इस ज्ञान को पहुंचाते हैं। कार्यक्रम समन्वयक रवि कुमार जोशी ने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय को पढ़ने, पढ़ाने के तरीकों को लेकर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। नवाचारित तौर तरीकों को पेपर प्रेजेंटेशन, पीपीटी प्रेजेंटेशन, टीएलएम प्रेजेंटेशन के अलावा इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल आदि विषयों रोचक बनाना सीखाया गया। वाद विवाद, व्याख्यान, चर्चा परिचर्चा हुई। भूगोल में अक्षांश देशांतर रेखाओं की समझ, ऋतु परिवर्तन, दिन रात का होना आदि पर मंथन हुआ। इस दौरान आनंद नौटियाल, डा. उर्मिला बिष्ट कन्याल, डा. सीएम जोशी, डा. राजीव जोशी, डा. संदीप कुमार जोशी, डा. भैरव दत्त पांडे, डा. भुवन चंद्र पांडे, डा. पूजा लोहुमी आदि उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×