For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी

03:31 PM Jan 18, 2025 IST | CNE DESK
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान  शमी की वापसी
Advertisement

नई दिल्ली | चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही है, शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। टीम में एक साल बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिला है। शमी चोट की वजह से नवंबर 2023 से टीम से बाहर थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, एस गिल (वीसी), एस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, एम शमी, अर्शदीप, वाई जयसवाल, आर पंत और आर जड़ेजा को शामिल किया गया है।

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित और सिलेक्टर अजित अगरकर ने 15 मेंबर्स स्क्वॉड की जानकारी दी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी यही टीम खेलेगी। टीम में 4 ऑलराउंडर को जगह मिली है। इस पर रोहित ने मीडिया से कहा कि ऐसे ऑप्शन हमारे लिए अच्छे हैं, जो गेंद भी फेंक सकें और जरूरत पर बल्लेबाजी भी करें।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगी है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान से भारत का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को होगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Advertisement

Advertisement