EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Almora : शराब के नशे में धुत्त मिला टेंपो ट्रैवलर चालक, सवार थे 14 यात्री

04:46 PM Nov 27, 2024 IST | Deepak Manral
शराब के नशे में धुत्त मिला टेंपो ट्रैवलर चालक, सवार थे 14 यात्री
Advertisement

📌 चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

✒️ अल्मोड़ा पुलिस के इन्टरसेप्टर की कार्यवाही

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय भू—भागों में लगातार हो रहे हादसों से लगता है कुछ लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। पुलिस ने आज फिर एक टेंपो ट्रैवलर चालक को गिरफ्तार किया है, जिसने शराब के नशे में वाहन में सवार 14 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी थी।

Advertisement

​पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के आदेश पर तमाम थाना—चौकियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन, नशे में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह कांस्टेबल सुनील कुमार, ललित बिष्ट के थाना सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चेंकिग अभियान चलाया।

Advertisement

बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था यात्री वाहन

इस दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 02-पीए-0413 को रोककर एल्कोमीटर से चेक किया गया तो चालक कैलाश सिंह निवासी कपकोट जनपद बागेश्वर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। शराब के नशे में वाहन चलाकर चालक 14 लोगों की जान जोखिम में डाल रहा था। मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर सीज किया गया।

या​त्रियों के लिए की गई अन्य वाहन की व्यवस्था

टेंपो ट्रैवलर सवार बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले कुल 14 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन में बिठाकर गंतव्य को भेजा गया। इसके अतिरिक्त तलाशी अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना सीट बैल्ट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, रेश ड्राइविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 18 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 02 वाहन चालक के विरुद्ध वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कोर्ट का चालान कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Advertisement

Related News