For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, मां के बगल से बच्चे को उठा ले गया

01:49 PM Aug 27, 2024 IST | CNE DESK
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक  मां के बगल से बच्चे को उठा ले गया
Advertisement

देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह शहीद, मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा विधायक ने धामी बंदूक

महसी से विधायक सुरेश्वर सिंह भी राइफल लेकर ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर रहे हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा- अगर मेरे सामने भेड़िया आ जाए, हमारी जनता पर हमला करेगा तो हम गार्ड का इंतजार नहीं करेंगे। मुझे जनता ने चुना है। 4 लाख मतदाताओं की जिम्मेदारी है। सरकार ने जो असलहा दिया है। उसका इस्तेमाल करेंगे। इन घटनाओं की इंटेलिजेंस से भी जांच करानी चाहिए, जिससे ये पता लग सके कि इनके पीछे भेड़िए ही हैं। या कोई अन्य कारण।

3 भेड़िए पकड़े जा चुके

अब तक 3 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। 18 अगस्त, 2024 को हरदी इलाके के सिसैया चूड़ामणि में भेड़िया पिंजरे में फंसा था। इससे पहले कुलैला गांव में एक नर भेड़िया पिंजरे में कैद हुआ था। उससे पहले एक मादा भेड़िया भी पिंजरे में कैद हुई थी। मक्का पुरवा और कुलैला कछार में 4 पिंजरे लगाए गए हैं।

Advertisement

Kolkata Nabanna Rally: कोलकाता में लाखों छात्रों का नबन्ना मार्च शुरू

Advertisement



Tags :
×