EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

जम्मू में आतंकी हमला : खाई में न गिरती बस तो एक भी नहीं बचता

09:15 AM Jun 10, 2024 IST | CNE DESK
जम्मू में आतंकी हमला
Advertisement

एक आतंकवादी सीधा बस के आगे आकर फाइरिंग करने लगा। ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में जा गिरी। जब बस खाई में गिरी तो आतंकी रुक—रुक कर बस में फायरिंग करते रहे। जब उन्हें लगा कि सभी मर गए हैं, तब वह वापस लौटे। अगर बस खाई में न गिरती तो। पूरी बस में एक भी यात्री को वह जिंदा नहीं छोड़ते। यह कहना है कि गत दिवस जम्मू में आतंकी हमले का शिकार बने घायलों का। इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तमाम लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

CNE DESK/बस हमले में घायल हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने बताया कि आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं। सभी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इतना भयानक मंजर देखा, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी।

Advertisement

बता दें कि तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी। इस बीच आतंकी हमला हो गया।
आतंकी हमले में घायल यूपी के बलरामपुर के रहने वाले संतोष कुमार वर्मा के अनुसार वह लोग शिवखोड़ी में दर्शन के बाद हम कटरा की ओर जा रहे थे। जब बस ऊपर से नीचे उतर रही थी तभी एक आतंकवादी बीच सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी। जब ड्राइवर को गोली लग गई तो बस खाई में गिर गई। आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलियां चलाईं। जब गोली चलना बंद हो गई, उसके बाद पुलिस आई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया।

चेहरा नकाब से ढके हुए हुए थे, घेरकर गोलीबारी की

वहीं यूपी के गोंडा की रहने वाली नीलम गुप्ता ने बताया कि बस जब खाई में गिरी तो वह किसी आतंकी को देख नहीं पाए। बस में 40 लोग थे, जिनमें बच्चे भी थे। वहीं एक तीर्थयात्री ने बताया कि 6-7 आतंकवादी थे, चेहरा नकाब से ढके हुए हुए थे। शुरू में उन्होंने बस को सड़क पर चारों ओर से घेरकर गोलीबारी की, जब बस गिरी तो वे नीचे की ओर बस की ओर आए और यह सुनिश्चित करने के लिए गोलीबारी करते रहे कि सभी लोग मारे जाएं। हमने चुप्पी बनाए रखी। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे शिव खोड़ी से वैष्णो देवी के लिए बस लेने के 30 मिनट बाद यह घटना घटी।

Advertisement

 

Advertisement

Related News