EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: आंदोलनकारियों ने ​पदयात्रा निकाल दिखाए तीखे तेवर

03:58 PM Jul 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ रानीधारा में आंदोलन पर अडिग समिति, 23वें रोज भी धरना यथावत

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां 03 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरी रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति ने आज शनिवार को 23वें रोज भी धरना दिया। इस दौरान उन्होंने अनसुनी के लिए शासन—प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए तीखे तेवर दिखाए और मांग पूरी होने तक संघर्ष पर अडिग रहने का संकल्प दोहराया।

Advertisement

आंदोलन के चलते अपनी मांगों की पूर्ति करवाने के लिए धरने के बाद रानीधारा लिंक रोड में आंदोलनकारियां ने पदयात्रा निकाली। इस दौरान जबर्दस्त नारेबाजी की गई और आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र में घर—घर जाकर लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि आंदोलन के असर से ही रानीधारा लिंक रोड की दशा सुधारने के लिए एक करोड़ से अधिक की निविदा जारी हो चुकी है और अब शेष दो मांगों की पूर्ति के लिए समिति संघर्षरत है।

Advertisement

आज के धरना व पदयात्रा में संयोजक विनय किरौला, संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीप चन्द्र पाण्डे, आनंद सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी, गीता पंत, शम्भू दत्त बिष्ट, सुधा उप्रेती, भगवती जोशी, एड. सुनीता पाण्डे, गीता पाण्डे, नीमा पंत, ज्योति पाण्डे, दीपा बिष्ट, तनुजा पंत, मनीषा पंत, पवन पंत, मीनू पंत, हंसी रावत, मुन्नी बिष्ट, नीरजा चौहान, पूनम जोशी, सुशीला बिष्ट, कमला दर्मवाल, उमा अलमियां, भगवती डोगरा, कमला बिष्ट, कलावती भाकुनी, माया बिष्ट आदि कई लोग शामिल रहे।

Advertisement

Related News