For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Almora News: आर्के​टेक्ट व कैरियर काउंसलर ने बच्चों में भरा भविष्य संवारने का जोश

12:44 PM Jun 01, 2022 IST | CNE DESK
almora news  आर्के​टेक्ट व कैरियर काउंसलर ने बच्चों में भरा भविष्य संवारने का जोश
Advertisement

—राइंका हवालबाग में एटीएल मेंटर सेशन का आयोजन
—बच्चों ने विभिन्न माडल्स के जरिये दिखाई प्रतिभा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के हवालबाग ब्लाक अंतर्गत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आयोजित एटीएल मेंटर सेशन में छात्र—छात्राओं में कुछ नया करते हुए भविष्य संवारने का जोश भरा गया। उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के टिप्स दिए गए। ये टिप्स आर्केटेक्ट विजय शंकर उप्रेती व कैरियर काउंसलर जसवंत सिंह बिष्ट ने दिए।

बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आर्किटेक्ट विजय शंकर उप्रेती ने विद्यार्थियों से लक्ष्य बनाने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम का महत्व समझाया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स व क्लाउड कंप्यूटिंग को सरल भाषा में बच्चों को समझाया। इंदौर से आए शिक्षाविद, जीवन कौशल कोच व कैरियर काउंसलर जसवंत सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों से अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने का आह्वान किया। उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की तरकीबें समझाई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने विद्यार्थियों से ऐसे विषय विशेषज्ञों की सीख का लाभ लाभ उठाने व परिश्रम करने का आह्वान किया।

Advertisement

विद्यालय के प्रवक्ता एवं एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने विद्यार्थियों से नए नए विचारों को सोचने व इनसे जीवन की समस्याओं के हल की दिशा में कार्य करने को कहा। उन्होंने बताया कि विद्यालय की अटल टिंकेरिंग लैब को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्टार एटीएल ऑफ इंडिया चुना गया है। विद्यालय के प्रवक्ता नवनीत कुमार पांडे ने विद्यालय की प्रगति आख्या रखी।अतिथियों ने विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स जैसे होम ऑटोमेशन, ड्रोन, स्मार्ट होम, स्मार्ट डस्टबिन, वॉटर डिस्पेंसर, मूविंग रोबोट, मूविंग ट्रेक्टर, रोबोटिक आर्म व 3D प्रिंटर से बनाएगी कई वस्तुओं को देखा और बच्चों के प्रयासों को सराहा। विद्यालय के छात्र गौरव नेगी, विशाल भट्ट व एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने विभिन्न मॉडल्स को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में तारा दत्त भट्ट, मोती प्रसाद साहू, बीएल यादव, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, संजय मेहता व गणेश पालनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने किया।

Advertisement


Advertisement
×