EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कपकोट: मां के जयकारों से गूंजा वातावरण, नंदा—सुनंदा की पूजा शुरु

09:04 PM Sep 08, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ गाजे—बाजे के साथ ​महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: कपकोट में नंदा-सुनंदा (स्यौपाती) पूजा शुरू हो गई है। महिलाओं ने रंगवाली पिछोड़ा ओढ़कर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। यात्रा में श्रद्धालुजन भगवती माता, काशिल बूबू तथा लाटू बूबू के जयकारा क़र रहे थे। 10 सितंबर की रात जागरण तथा दूसरे दिन नंदा मंदिर में मेला, भंडारे के बाद पूजा संपन्न होगी।

Advertisement

रविवार की सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं तथा श्रद्धालु भगवती मंदिर में एकत्र हुए। गाजे-बाजे के साथ सरयू तट पर पहुंचे। सरयू आरती, देव डांगरों के स्नान तथा पूजा के काम आने वाले बर्तनों की साफ-सफाई की। महिलाओं ने तांबे के बर्तनों में मां सरयू का पावन जल भरा। मां के जयकारा करते हुए कलशयात्रा मंदिर तक पहुंची। उन्होंने कलशों में भरे पवित्र जल का मंदिर परिसर में छिड़काव किया। मंदिर में पूरे विधि विधान से पंचांगी कार्य हुआ। अपराह्न दो बजे महाआरती के दौरान देव डंगरों ने अवतरित होकर भंडारे के काम आने वाले अनाज को भरा तथा आर्शीवाद दिया।

Advertisement

कमेटी अध्यक्ष डा. राजेंद्र कपकोटी ने बताया सोमवार तथा मंगलवार को हवन-यज्ञ होगा। सुबह, शाम तथा रात्रि में महा आरती होगी। 10 सितंबर को पोथिंग गांव से आने वाले भगवती माता तथा लाटू देवता के डंगरियों का पुल बाजार पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत होगा। उनकी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान सीता कपकोटी, विमला कपकोटी, विधायक सुरेश गढ़िया, हरीश ऐठानी, गोविंद बिष्ट, पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, चंद्र सिंह कपकोटी, महिमन कपकोटी, नवीन कपकोटी, तारा कपकोटी, मोहन कपकोटी, दरबान कपकोटी, राम चंद्र जोशी, हिम्मत कपकोटी, कै. हरीश कपकोटी, नंदन कपकोटी, गणेश कपकोटी, मुन्ना कपकोटी, डा. भूपाल कपकोटी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News