For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: गैरसैंण राजधानी के लिए एक मंच पर आकर लड़नी होगी लड़ाई

03:40 PM Aug 28, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  गैरसैंण राजधानी के लिए एक मंच पर आकर लड़नी होगी लड़ाई
Advertisement
















✍️ राज्य आंदोलनकारियों ने गांधी पार्क में दिया धरना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों ने आज यहां गांधी पार्क में धरना दिया और कहा कि गैरसैंण राजधानी ही अब पहाड़ के विकास का एकमात्र विकल्प है। इसलिए दलगत राजनीति से उपर उठकर सभी को एक मंच पर आकर यह लड़ाई लड़नी होगी।

Advertisement

धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ के अस्तित्व को बचाने के लिए एक सशक्त भू कानून बनाने तथा भूमि की खरीद फरोख्त की खुली छूट देने वाले कानून को जल्द समाप्त करने की जरूरत बताई गई। वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान को देखते हुए उन्हें एक सम्मानजनक पेंशन, जो कम से कम 20 हजार रुपये हो, दी जानी चाहिए। इस धरने के माध्यम से वंचित राज्य आंदोलनकारियों का शीघ्र चिह्नीकरण करने, घोषणा के अनुरूप आश्रितों को पेंशन देने, राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य की राजधानी व जिला मुख्यालयों में नि:शुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने, सभाकक्ष व कार्यालय उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई गई। धरने के साथ ही उक्त मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया। धरने में ब्रह्मानन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगड्वाल, गोपाल बनौला, देवनाथ गोस्वामी,रवीन्द्र विष्ट, हयात रावत, पानसिंह, महेश पांडे, तारा दत्त भट्ट, नारायण राम, सुंदर सिंह गोपाल गैड़ा, पूरन सिंह, विशंभर पेटशाली, लक्ष्मण सिंह, तारा देवी, देवकी देवी समेत कई राज्य आंदोलनकारी सम्मिलित हुए।

Advertisement

Advertisement

×